दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-19 कोच ने टीम पर जताया भरोसा, कहा- ये जीत है एक उदाहरण

कोच फ्लोयड पिंटो ने कहा है कि भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम की ओमान को उपर जीत ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया हैं.

By

Published : Jul 24, 2019, 9:31 AM IST

भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम

नई दिल्ली:तुर्की दौरे पर ओमान की अंडर-19 टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम के कोच फ्लोयड पिंटो ने कहा कि इस बेहतरीन जीत ने उनके खिलाड़ियों की क्षमता को दर्शाया है. भारतीय टीम ने इस मैच के केवल एक गोल किया और जीत दर्ज की.

मैच के बाद पिंटो ने कहा,"हमने 90 मिनट तक दमदार प्रदर्शन किया और गेंद के साथ एवं गेंद के बिना काफी ऊर्जा दिखाई. हमने मजबूत और एथलेटिक ओमान टीम के खिलाफ मौके बनाए और अधिक समय गेंद पर नियंत्रण रखा."

भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम

पिंटो ने कहा,"लड़कों को उनके प्रदर्शन का श्रेय देना होगा, ये जीत एक उदाहरण है कि वो क्या हासिल कर सकते हैं. हम जितना पश्चिम एशियाई देशों के खिलाफ खेलेंगे हमें उतने ही इस प्रकार के नीतजे मिलेंगे जो हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे."

भारतीय टीम इस साल के अंत में होने वाले एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप क्वालीफायर्स की तैयारी कर रही है और इससे पहले उसे ओमान के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी.

पिंटो ने कहा,"ये पहला मैच था जिसमें अमरजीत सिंह, नरेंदर गहलोत और विक्रम खेले. इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने का अनुभव है जिसने हमें मजबूत बनाया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details