दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : घर में मुम्बई की चुनौती का सामना करेगी अजेय बेंगलुरू - मुम्बई सिटी एफसी

आईएसएल में रविवार को बेंगलुरू एफसी का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा. कोच चार्ल्स कुआडार्ट की बेंगलुरू टीम फिलहाल सात मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Bengaluru
Bengaluru

By

Published : Dec 15, 2019, 9:58 AM IST

बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में रविवार को श्रीकांतिरावा स्टेडियम में एक रोमांचक मैच खेला जाएगा, जिसमें अब तक इस सीजन में अजेय चल रही मेजबान बेंगलुरू एफसी का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा. कुछ अजीब सी शुरुआत के बाद मेजबान टीम ने लय हासिल कर ली है और अब वो सात मैचों से 13 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है. सबसे अहम बात ये है कि चार्ल्स कुआडार्ट की टीम अब तक अजेय है और टूर्नामेंट का बेस्ट डिफेंसिव रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

बेंगलुरू ने सात मैचो में सिर्फ दो गोल खाए हैं. इसमें से एक गोल पेनाल्टी पर हुआ है. ऐसे में मुम्बई सिटी को गोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. इसका कारण ये है कि अपने घर में बेंगलुरू की टीम ने अब तक एक भी गोल नहीं खाया है.

बेंगलुरू टीम

बेंगलुरू की डिफेंस की कमान जुआनन के हाथों में है और उसे अल्बर्ट सेरान का साथ है. साथ ही बेंगलुरू के पास चैम्पियन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू हैं. डिफेंस जब भी मुश्किल में पड़ा है तब गुरप्रीत ने टीम का बचाव किया है. ओडिशा एफसी के खिलाफ गुरप्रीत का प्रदर्शन शानदार रहा था और उनकी टीम 1-0 से विजयी रही थी. उस मैच में गुरप्रीत ने छह गोल बचाए थे.

कुआडार्ट ने कहा,"मुझे लगता है कि मुम्बई के पास कुछ नए खिलाड़ी हैं लेकिन इस टीम की आत्मा वही है. मैं अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं और मेरी टीम अच्छा करेगी, ये मुझे भरोसा रहता है. हमने दूसरी टीमों को हमारे खिलाफ गोल करने का मौका नहीं दिया है."

डिफेंस तो बेंगलुरू का काफी अच्छा है लेकिन अटैक में उसकी कमजोरी निकलकर सामने आई है. फॉरवर्ड लाइन गोल करने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है. इस टीम ने अब तक सात मैचों में सिर्फ सात गोल किए हैं. इस टीम ने सिर्फ एक बार एक या उससे अधिक गोल किया है.

मुम्बई सिटी एफसी

जॉर्ज कोस्टा की मुंबई एक बार फिर अमिने चेरमीटि पर निर्भर रहेगी जो इस सीजन में अब तक चार गोल कर चुके हैं. केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई की टीम ने पिछले छह मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है और टीम के लिए ये जीत बेहद जरूरी हो गया है.

कोस्टा ने कहा,"ये सही है कि पिछला मैच हम नहीं हारे, लेकिन हम जीते भी नहीं. हमने जीत हासिल करने के लिए बहुत कुछ किया इसलिए हमें कल भी इसे जारी रखने की जरूरत है."

उन्होंने कहा,"बेंगलुरू का सम्मान करते हुए हम चैंपियंस के बारे में बात कर रहे हैं. हमें बेंगलुरू के साथ-साथ सभी टीमों का सम्मान करना होगा. लेकिन अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details