दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UEFA ने प्रशंसकों को स्टेडियम लाने का बेल्जियम का प्रस्ताव किया खारिज - Football news

महासंघ ने अधिकारियों के सहयोग से एक प्रोटोकॉल तैयार करने के बाद कोविड-19 सोशल डिसटेंसिंग के नियमों के साथ लगभग 11,000 समर्थकों को स्टेडियम लाने की योजना तैयार की थी.

UEFA rejects Belgium's proposals' of welcoming fans in stadium
UEFA rejects Belgium's proposals' of welcoming fans in stadium

By

Published : Sep 29, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: बेल्जियम फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कहा कि यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) ने अगले महीने आइवरी कोस्ट के खिलाफ फ्रेंडशिप मैच के लिए किंग बाउडौइन स्टेडियम में प्रशंसकों को अनुमति देने के उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

UEFA का लोगो

महासंघ ने अधिकारियों के सहयोग से एक प्रोटोकॉल तैयार करने के बाद कोविड-19 सोशल डिसटेंसिंग के नियमों के साथ लगभग 11,000 समर्थकों को स्टेडियम लाने की योजना तैयार की थी.

बेल्जियम फुटबॉल महासंघ ने कहा, "दुर्भाग्य से UEFA का मानना ​​है कि 8 अक्टूबर को आइवरी कोस्ट के खिलाफ रेड डेविल्स (बेल्जियम फुटबॉल टीम) के मैच में इस प्रोटोकॉल को लागू करना जल्दबाजी होगा. ऐसे में मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा."

उन्होंने बताया, "उम्मीद है हम नवंबर में दर्शकों का स्वागत कर पायेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details