दिल्ली

delhi

नेशंस लीग: पुर्तगाल और फ्रांस ने ड्रा खेला, इंग्लैंड ने बेल्जियम को हराया

By

Published : Oct 12, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 12:32 PM IST

यूएफा नेशंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में पुर्तगाल और फ्रांस ने एक दूसरे के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला. वहीं, बेल्जियम को इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार झेलनी पड़ी.

UEFA Nations League
UEFA Nations League

मिलान: पुर्तगाल और फ्रांस का एक दूसरे के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने से यूएफा नेशंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में विजय अभियान भी थम गया जबकि बेल्जियम का इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार के साथ 13 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान रुक गया.

दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड रविवार को यहां स्टेडे डि फ्रांस में गोल करने में नाकाम रहे. पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहले हाफ के इंजुरी टाइम में मौका था लेकिन गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया.

पुर्तगाल बनाम फ्रांस

फ्रांस के काइलन मबापे प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और खेल के आखिरी क्षणों में उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी उतारा गया.

पुर्तगाल लीग ए के गुप तीन में शीर्ष पर है. फ्रांस के भी उसके समान सात अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर क्रोएिशया है जिसने स्वीडन को 2-1 से हराया.

नेशंस लीग

इस बीच इंग्लैंड ने लीग ए के ग्रुप दो में पिछड़ने के बाद वापसी करके बेल्जियम को 2-1 से हराया. मार्कस रशफोर्ड ने पेनल्टी पर गोल करके बेल्जियम को बढ़त दिलायी लेकिन रोमेली लुकाकु ने पहले हाफ में ही पेनल्टी को गोल मं बदलकर इंग्लैंड को बराबरी दिला दी.

मैसन माउंट ने इंग्लैंड की तरफ से विजयी गोल दागा. यह शीर्ष रैंकिंग की टीम के खिलाफ पिछले नौ वर्षों में उसकी पहली जीत है.

इंग्लैंड अब भी ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है. उसका बेल्जियम से एक अंक अधिक है. डेनमार्क ने आइसलैंड को 3-0 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है.

इंग्लैंड बनाम बेल्जियम

लीग ए के ग्रुप एक में में पोलैंड ने इटली को जबकि बोस्निया हर्जेगोविना ने नीदरलैंड को गोलरहित ड्रा पर रोका. इटली अब भी नीदरलैंड और पोलैंड से एक अंक आगे शीर्ष पर है.

लीग बी के ग्रुप एक में एर्लिंग हालैंड की हैट्रिक की मदद से नार्वे ने रोमानिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी जबकि ऑस्ट्रिया ने नार्दर्न आयरलैंड को 1-0 से हराया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details