दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेनमार्क ने इंग्लैंड को हराया, फ्रांस और पुर्तगाल जीते - Football news

इंग्लैंड को बुधवार को खेले गए इस मैच में पहले हाफ से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. रेफरी ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (VAR) के जरिए डेनमार्क को पेनल्टी दी और इंग्लैंड के हैरी मैगुआयर को बाहर भेज दिया था.

UEFA NATIONS LEAGUE: denmark wins agianst England, France and portugal wins
UEFA NATIONS LEAGUE: denmark wins agianst England, France and portugal wins

By

Published : Oct 15, 2020, 11:01 AM IST

नई दिल्ली:क्रिस्टियन एरिक्सन ने डेनमार्क की तरफ से अपना 100वां मैच खेलते हुए गोल दागा जिससे उनकी टीम यूएफा नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में इंग्लैंड पर 1-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही.

इंग्लैंड को बुधवार को खेले गए इस मैच में पहले हाफ से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. रेफरी ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (VAR) के जरिए डेनमार्क को पेनल्टी दी और इंग्लैंड के हैरी मैगुआयर को बाहर भेज दिया था.

डेनमार्क और इंग्लैंड के खिलाड़ी

एरिक्सन ने 35वें मिनट में मिली इस पेनल्टी को गोल में बदला. ये उनका अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 34वां गोल है.

इंग्लैंड इस हार डेनमार्क और बेल्जियम के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया है. बेल्जियम ने एक अन्य मैच में आइसलैंड को 2-1 से हराया. बेल्जियम की तरफ से दोनों गोल स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु ने किए.

उधर ग्रुप तीन में फ्रांस और पुर्तगाल ने अपने अपने मैच जीतकर एक दूसरे के समान अंक बनाए रखे. फ्रांस ने जगरेब में खेले गए मैच में क्रोएशिया को 2-1 से हराया जबकि पुर्तगाल ने लिस्बन में स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अनुपस्थिति में भी स्वीडन को 3-0 से हराया.

रोनाल्डो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए. पुर्तगाल की तरफ से डियगो जोटा ने दो गोल किए. उन्होंने टीम को रोनाल्डो की कमी नहीं खलने दी जो अभी आइसोलेशन पर हैं.

जोटा ने 21वें मिनट में बर्नाडो सिल्वा को पहला गोल करने में मदद की तथा फिर 44वें और 72वें मिनट में स्वयं गोल दागे.

फ्रांस की जीत में कायलिन एम्बापे ने निर्णायक गोल किया. फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन ने फ्रांस को बढ़त दिलायी लेकिन मिडफील्डर निकोला व्लासिच ने क्रोएशिया की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया. इसके बाद एम्बापे ने अपना 16वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर फ्रांस की जीत सुनिश्चित की.

क्रोएशिया कभी फ्रांस को नहीं हरा पाया है. फ्रांस ने उसे नेशन्स लीग के पिछले मुकाबले और 2018 के विश्व कप फाइनल में 4-2 के समान स्कोर से हराया था. क्रोएशिया को 1998 के विश्व कप सेमीफाइनल में भी फ्रांस से हार झेलनी पड़ी थी

ग्रुप तीन में पुर्तगाल और फ्रांस दोनों के समान 10 अंक हैं. पुर्तगाल बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है. इन दोनों टीमों के बीच मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा.

बर्गामो में खेले गए मैच में नीदरलैंड और इटली के बीच मैच 1-1 से बराबर रहा. इससे लीग ए के ग्रुप एक में पोलैंड शीर्ष पर पहुंच गया है. पोलैंड ने एक अन्य मैच में बोस्निया हर्जेगोविना को 3-0 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details