पेरिस: इटली ने निकोलो बारेला के गोल दम पर UEFA नेशंस लीग के ग्रुप-ए के मैच में नीदरलैंड्स को 1-0 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए मैच के पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में बारेला ने टीम के लिए गोल किया और उनका ये गोल उनकी टीम को जीत दिलाने में काफी रहा.
इस जीत ने इटली को ग्रुप-ए1 के मैच में शीर्ष पर पहुंचा दिया. उनके दो मैचों में चार अंक हैं.
इटली के कोच ने इटली के ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, "मैं मानसिकता, प्रदर्शन, को लेकर काफी खुश हूं. खिलाड़ियों ने शानदार खेला."
वहीं अपने स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोव्स्की के बिना उतरी पोलैंड ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. 24वें मिनट में हैरिस हाजराडिनोविक ने गोल कर बोस्निया को आगे कर दिया. लेकिन ब्रेक से पहले कामिल ग्लीक ने पोलैंड को बराबरी पर ला दिया और 67वें मिनट में कामिल ग्रोसिस्की ने पौलेंड के लिए दूसरा गोल किया जो टीम के लिए विजयी साबित हुआ.