दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UEFA नेशंस लीग: इटली ने नीदरलैंड्स को दी मात, पोलैंड ने बोस्निया को हराया - bosnia news

इटली के कोच ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, "मैं मानसिकता, प्रदर्शन, को लेकर काफी खुश हूं. खिलाड़ियों ने शानदार खेला."

UEFA nations league
UEFA nations league

By

Published : Sep 8, 2020, 8:32 PM IST

पेरिस: इटली ने निकोलो बारेला के गोल दम पर UEFA नेशंस लीग के ग्रुप-ए के मैच में नीदरलैंड्स को 1-0 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए मैच के पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में बारेला ने टीम के लिए गोल किया और उनका ये गोल उनकी टीम को जीत दिलाने में काफी रहा.

इस जीत ने इटली को ग्रुप-ए1 के मैच में शीर्ष पर पहुंचा दिया. उनके दो मैचों में चार अंक हैं.

इटली के कोच ने इटली के ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, "मैं मानसिकता, प्रदर्शन, को लेकर काफी खुश हूं. खिलाड़ियों ने शानदार खेला."

UEFA नेशंस लीग का लोगो

वहीं अपने स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोव्स्की के बिना उतरी पोलैंड ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. 24वें मिनट में हैरिस हाजराडिनोविक ने गोल कर बोस्निया को आगे कर दिया. लेकिन ब्रेक से पहले कामिल ग्लीक ने पोलैंड को बराबरी पर ला दिया और 67वें मिनट में कामिल ग्रोसिस्की ने पौलेंड के लिए दूसरा गोल किया जो टीम के लिए विजयी साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details