दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग: एसी मिलान-आर्सनल को मिली जीत, टॉटेनहम ने किया हार का सामना - football news

यूरोपा लीग में एसी मिलान ने स्पार्टा प्राग को हराया और एंटवर्प ने टॉटेनहम को 1-0 से हराया है.

एसी मिलान
एसी मिलान

By

Published : Oct 30, 2020, 10:48 AM IST

पैरिस :एसी मिलान ने स्पार्टा प्राग को 3-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि टॉटेनहम को एंटवर्प ने 1-0 से उलटफेर का शिकार बनाया.

जाल्टन इब्राहिमोविच के पेनल्टी चूक गए लेकिन इसके बावजूद मिलान ने सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर पिछले 23 मैचों से चला आ रहा अपना अजेय अभियान जारी रखा.

यह भी पढ़ें- बायो बबल में रहना होता है कठिन... बेन स्टोक्स ने कही ऐसी बात

लेकिन गेरेथ बेल के लगातार दूसरे मैच में शुरुआती एकादश में शामिल होने के बावजूद टॉटेनहम का 10 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान समाप्त हो गया.

टीम आर्सनल

प्रीमियर लीग के अन्य क्लब लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहे. लीसेस्टर ने एईके एथेन्स को 2-1 हराया जबकि आर्सनल ने चार मिनट के अंदर तीन गोल दागकर आयरलैंड के क्लब डुंडाल्क को 3-0 से पराजित किया.

नीस और हापोल बीयर शेवा के बीच खेले गये मैच से पहले फ्रांसीसी शहर में हमले में मारे गये तीन लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया. दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. नीस ने यह मैच 1-0 से जीता.

यह भी पढ़ें- फिर रिंग में उतरेंगे माइक टायसन, रॉय जोंस से होगा मुकाबला

इनके अलावा बेनफिका, रेंजर्स, होफेनहीम और वॉल्फ्सबर्ग ने भी अपने अपने मैच जीते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details