हैदराबाद : आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें आठ ग्रुपों में विभाजित होकर हिस्सा लेंगी.
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम डॉर्टमंड अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
ये दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिताओं में से एक है.
आज से होगा UEFA चैंपियन्स लीग का आगाज, जानिए ये खास रिकॉर्ड - football news
आज से यूएफा चैंपियन्स लीग के 2019-20 सीजन की शुरूआत हो रही है चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगी.
uefa
दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले. उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे.
2012-13 के टूर्नामेंट का फाइनल मैच इस टूर्नामेंट का आज तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला फाईनल था. ये फाइनल मैच साल 2013 में दुनिया भर का सबसे ज्यादा देखा गया वार्षिक खेल आयोजन था.
चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:00 PM IST