दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-23 एएफसी कप : भारतीय फुटबॉल टीम का ताजिकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला - ताजिकिस्तान

भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप में करो या मरो के मुकाबले में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी. पहले मुकाबले में भारत को उज्बेकिस्तान ने 3-0 से दी थी मात.

U-23 AFC Cup: Indian Football team to face Tazakhstan in Do or Die match

By

Published : Mar 23, 2019, 9:38 PM IST

ताशकन्द:पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन उज्बेकिस्तान के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप में करो या मरो के मुकाबले में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी. आपको बता दें भारत को शुक्रवार को यहां हुए मुकाबले में उज्बेकिस्तान ने 3-0 से मात दी थी.

अगर इस मुकाबले की बात करें तो पहले हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में उसे जारी रखने में कामयाब नहीं हो पाए. इस टूर्नामेंट में भारत समेत ग्रुप-एफ में केवल तीन टीमें हैं जिस कारण से हर मैच महत्वपूर्ण है.

Tweet

ताजिकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले भारत के मुख्य कोच डेरिक परेरा ने कहा, "यह एक अहम मैच है और तालिका की स्थिति को देखते हुए यह मुकाबला अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. आप कह सकते हैं कि यह हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है. हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देनो चाहेंगे."

परेरा ने कहा, "उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी शरीरिक रूप से मजबूत थे और तकनीकी रूप से हमसे बेहतर थे। हमारी टीम को अनुभव की कमी का नुकसान हुआ। हमें पहले हाफ में दो मौके मिले, अगर हम उन्हें भुनाने में कामयाब हो पाते तो, हमें लाभ मिल सकता था."

परेरा ने कहा, "हम केवल दो मैच ही खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए सुधार करना और पहले मैच के 48 घंटों के भीतर उसे मैदान पर लागू करना कठिन है, लेकिन हम चुनौती का सामना करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details