दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दो नए क्लबों को आई लीग में खेलने की मिली मंजूरी - Price Water House Coopers

लीग समिति के चेयरमैन सुब्रत दत्ता ने सुदेवा एफसी और श्रीनिधि एफसी का आई-लीग परिवार में स्वागत किया है.

आई लीग
आई लीग

By

Published : Aug 12, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सुदेवा एफसी और विशाखापत्तनम के श्रीनिधि एफसी को आई लीग में खेलने को बुधवार को मंजूरी दी गई.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की बोली समिति और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक बैठक की, जिसमें सुदेवा एफसी और श्रीनिधि एफसी के अलावा शिलिंग का रिनतिह क्लब के संभावित क्लबों से 31 जुलाई को हुई बैठक में कुछ स्पष्टीकरण मांगे गए थे.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

मांगे गए स्पष्टीकरणों के लिए सौंपे गए दस्तावेजों की छंटनी और पिछली बैठक (31 जुलाई 2020) में संबंधित बोली लगाने वालों के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद पीडब्ल्यूसी से विचार विमर्श किया गया. इसके बाद सुदेवा को आगामी आई लीग 2020-21 में खेलने का अधिकार दिया गया.

लीग समिति के चेयरमैन सुब्रत दत्ता ने कहा, "एआईएफएफ की ओर से मैं सुदेव का आई-लीग परिवार में स्वागत करता हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और प्रतिस्पर्धी लीग की उम्मीद करता हूं."

श्रीनिधि एफसी

उन्होंने कहा, "मैं आई-लीग के 2021-22 संस्करण के लिए श्रीनिधि का अभिनंदन और स्वागत करना चाहता हूं. सुदेवा एफसी के मैदान में शामिल होने के साथ, अब हमारे पास अगली आई-लीग में 12 टीमें हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details