नई दिल्ली:तजाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ी कोमरोन टर्सनोव को उम्मीद है कि नौ जनवरी से शुरु होने वाले आई-लीग टूर्नामेंट में जब वो मणिपुर की टीम टीआरएयू (टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन) एफसी के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनका 'चैम्पियन लक (किस्मत)' उनके साथ होगा.
कोविड-19 महामारी के कारण लीग का आयोजन कोलकाता के तीन मैदानों में दर्शकों के बिना जैव सुरक्षित माहौल में होगा.
टर्सनोव ने कहा, "मैं पिछले तीन सत्र से लगातार खिताब जीत रहा हूं. लगातार दो सत्र में अपनी घरेलू प्रतियोगिता (इस्तिकलोल टीम के लिए 2018 और 2019) में चैम्पियन बनने के बाद पिछले साल मोहन बागान के साथ आई-लीग का खिताब जीता."
आई-लीग टूर्नामेंट में कोमरोन टर्सनोव
उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आई-लीग डॉट ओआरजी से कहा, "मुझे लगता है कि मेरी चैम्पियन वाली किस्मत बरकरार रहेगी. मैं टीआरएयू एफसी के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता हूं."
तजाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ी कोमरोन टर्सनोव
लीग में दूसरे साल खेलने को तैयार टीआरएयू एफसी के बारे में 24 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, "पिछले सत्र के अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि टीआरएयू की टीम में अनुभवी और उभरते हुए युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है."