दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो 2020 क्वालीफायर: तुर्की ने विश्व चैंपियन फ्रांस को 2-0 से हराया - विश्व चैंपियन

यूरो 2020 क्वालीफायर के ग्रुप-एच के मुकाबले में तुर्की ने मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस को 2-0 से हरा दिया.

Turkey

By

Published : Jun 9, 2019, 4:21 PM IST

कोन्या (तुर्की): तुर्की ने शनिवार को खेले गए यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस पर 2-0 की जीत दर्ज की.

ग्रुप-एच में मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस की हार पहले हाफ में किए गए गोलों के कारण हुई. तुर्की के लिए कान अयहान और सेंगजि अंडर ने गोल किए.

तुर्की vs फ्रांस

क्वालीफायर्स में तुर्की की टीम अब तक अजेय है. उसने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. ये टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है. इसने आठ कुल किए हैं और एक भी गोल नहीं खाया है.

जश्न मनाती तुर्की की टीम

यूरो 2016 का फाइनल खेलने वाले फ्रांस को अब मंगलवार को एंडोरा से भिड़ना है जबकि तुर्की की टीम आइसलैंड से भिड़ेगी. आइसलैंड और फ्रांस के छह अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details