कल्याणी: तीसरे स्थान पर चल रही टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) गुरूवार को यहां पंजाब एफसी के खिलाफ होने वाले आई लीग फुटबॉल मुकाबले में सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.
अभी तक सत्र की छुपी रूस्तम टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा है और मणिपुर की टीम के पांच मैचों में सात अंक हैं. उसने केवल एक मैच में जीत हासिल की थी.
मुख्य कोच नंदकुमार का मानना है कि टीम ने सत्र में अच्छी शुरूआत की और उनकी टीम इसे जारी रखना चाहेगी. उन्होंने कहा, "हममें इस लय को बरकरार रखने और आगे बढ़ते रहने की काबिलियत है. हम कल जीत के अलावा कोई और नतीजा नहीं हासिल करना चाहेंगे."
ISL-7 : नॉर्थईस्ट की नजरें टॉप-4 में पहुंचने पर, गोवा से होगी भिड़ंत
वहीं पंजाब की टीम नौंवे स्थान पर चल रही है, उसे पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया था. उसके पांच अंक हैं. कोच कर्टिस फ्लेमिंग ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए मुश्किल मुकाबला होगा.
उन्होंने कहा, "हम प्रत्येक टीम का सम्मान करते हैं. कोई भी एक खिलाड़ी अकेले मैच नहीं जीत सकत इसिलए हमारी किसी एक खिलाड़ी के लिए कोई योजना नहीं है. हमें पता है कि वे हमारे लिए परेशानियां खड़ी करेंगे लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम उनसे निपट पाएंगे. हम प्रत्येक मैच जीतना चाहते हैं, हम लीग में शीर्ष पर रहना चाहते हैं."