दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

काराबाओ कप : ब्रैंटफॉर्ड को हराकर टॉटेनहम फाइनल में - Manchester United

टॉटेनहम हॉटस्पर ने ब्रैंटफॉर्ड को हराते हुए नौवीं बार इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के फाइनल में जगह बनाई है. काराबाओ कप का फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा.

सोन हेयूंग मिन
सोन हेयूंग मिन

By

Published : Jan 6, 2021, 3:26 PM IST

लंदन: टॉटेनहम हॉटस्पर ने पहली बार सेमीफाइनल खेल रही ब्रैंटफॉर्ड को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मंगलवार को खेले गए इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के सेमीफाइनल में हॉटस्पर के लिए मौसा सिसोको ने 12वें और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सोन हेयूंग मिन ने 70वें मिनट में गोल किया.

ब्रैंटफॉर्ड के जोश डालिस्वा को मैच के 84वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर इसके बाद ब्रैंटफॉर्ड की टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल जारी रखना पड़ा.

टॉटेनहम की टीम का यह नौवां इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) फाइनल है और इसमें उसने चार बार खिताब जीते हैं. फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा.

प्रीमियर लीग में हुई 40 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टी

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब हॉटस्पर 2008 में काराबाओ कप जीतने के बाद से अपने पहले खिताब की तलाश में लगे हुए हैं. टॉटेनहम हॉटस्पर के कोच जोस मॉरिन्हो चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ चार बार काराबाओ कप खिताब जीत चुके हैं और अब वह बतौर कोच पांचवीं बार इस खिताब को जीतने से मात्र एक जीत दूर है.

गोल का जश्न मनाते मौसा सिसोको

फाइनल में अब टॉटेनहम का सामना बुधवार को मैनचेस्टर युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details