टोक्यो :फर्नाडो टॉरेस को अपने आखिरी मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. जापान लीग के मैच में टॉरेस की टीम सागगन टासू को विसेल कोबे ने 6-1 से हराया. टॉरेसे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ये उनके पेशेवर करियर का आखिरी मैच होगा.
कोबे से खेलने वाले टॉरेसे के पूर्व साथी आंद्रेस इनिएस्ता ने शानदार खेल दिखाया और एक गोल भी किया.
टॉरेस पूरे मैच में एक भी गोल नहीं कर पाए और उनकी टीम की डिफेंस भी पूरी तरह से बिखर गई.
इंग्लिश क्लब लिवरपूल और चेल्सी से खेल चुके टॉरेस ने अपने करियर में यूरोपीय चैम्पियंस लीग समेत कई खिताब जीते.
यह भी पढ़े- US OPEN : हरियाणा के सुमित नागल ने रचा इतिहास, दिग्गज फेडरर से होगा पहला मुकाबला
उन्होंने एटलेटिको मेड्रिड में अपने करियर की शुरुआत की थी और इटली के दिग्गज क्लब एसी मिलान के लिए भी खेले.
वे पिछले साल जुलाई में जापानी क्लब से जुड़े थे. क्लब के साथ उनका करार दिसंबर तक था, लेकिन उन्होंने पहले संन्यास लेने का फैसला किया, क्योंकि वे अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.