मैड्रिड:रियल मैड्रिड के जर्मन मिडफील्डर टोनी क्रूस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. क्लब ने इसकी पुष्टि की है. क्लब ने कहा है कि सीजन के निर्णायक आखिरी गेम के लिए उसे क्रूस की सेवाएं नहीं मिलेंगी.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रूस शुक्रवार से घर पर आईसोलेट हो गए थे.
एडर मिलिटाओ, कासेमिरो, नाचो फर्नांडीज, राफेल वराने, सर्जियो रामोस, फेडे वाल्वरडे और लुका जोविक के बाद क्रूस इस सीजन में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले रियल मैड्रिड की पहली टीम का नौवां सदस्य हैं.
रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान और क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज भी इससे पहले वायरस से संक्रमित हो गए थे.
क्रूस इस सीजन में रियल मैड्रिड के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 42 मैचों में 3,194 मिनट मैदान पर बिताया है और इस दौरान 3 गोल और 12 एसिस्ट प्रदान किए हैं.