हैदराबाद :पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को अपनी टीम युवेंटस के साथ बेनेवेंटो नहीं जा रहा हैं, उनको आराम दिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद युवेंटस के कोच एन्ड्रेया पिरलो ने की है.
35 वर्षीय रोनाल्डो ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है और सात मैचों में नौ गोल दागे हैं. वे थकान के कारण इस ट्रिप का हिस्सा नहीं होंगे. पिरलो ने कहा, "इतने सारे गेम के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी थक चुके हैं और उनको आराम की जरूरत है. इसलिए उनको अगली ट्रिप के लिए आराम दिया गया है. ये प्लान पहले ही बन गया था कि वे बेनेवेंटो नहीं जाएंगे."