दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छेत्री के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य: सुरेश - Sunil chhetri

सुरेश ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) से कहा, " छेत्री भाई के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य है. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रहने और मैदान पर उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला है."

time spend with Sunil chhetri is priceless says indian footballer Suresh singh
time spend with Sunil chhetri is priceless says indian footballer Suresh singh

By

Published : Nov 16, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब बैंगलुरू एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वेंगजम का मानना है कि उनके क्लब और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ बिताया गया समय उनके लिए लिए बहुमूल्य है. आदिल खान, अब्दुल सहल, अनिरुद्ध थापा, प्रीतम कोटाल और अन्य खिलाड़ी हमेशा ये दोहराते रहे हैं कि खान-पान, फिटनेस और अन्य चीजों को लेकर छेत्री ने किस तरह से उनकी मदद की है.

सुरेश सिंह

सुरेश ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) से कहा, " छेत्री भाई के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य है. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रहने और मैदान पर उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला है. वो व्यक्तिगत रूप से मुझसे बात करते हैं, मुझे सलाह देते हैं, मेरा हौसला बढ़ाते हैं. मेरे लिए ये चीजें फुटबॉल से बढ़कर है."

मिडफील्डर ने आगे कहा कि उनके प्रारंभिक वर्षो में AIFF के एलीट अकादमी द्वारा प्रदान की गई 'नींव' से उन्हें बहुत मदद मिली है.

भारत की मेजबानी में पहली बार फीफा विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद सुरेश ने भारतीय टीम के दौरान अमूल्य अनुभव हासिल किया, जोकि बैंगलुरु एफसी में उनके लिए उपयोगी साबित हो रहा है.

मिडफील्डर ने कहा, "मुझे अपने करियर की शुरुआत करने में उस नींव से काफी मदद मिली है. विश्व कप चरण में जिस तरह का एक्सपोजर हमें मिला, जिस तरह से टीम खेली, जो मंच हमें मिला, उसे देखते हुए मेरे लिए वो काफी यादगार और मददगार रहा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details