नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब बैंगलुरू एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वेंगजम का मानना है कि उनके क्लब और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ बिताया गया समय उनके लिए लिए बहुमूल्य है. आदिल खान, अब्दुल सहल, अनिरुद्ध थापा, प्रीतम कोटाल और अन्य खिलाड़ी हमेशा ये दोहराते रहे हैं कि खान-पान, फिटनेस और अन्य चीजों को लेकर छेत्री ने किस तरह से उनकी मदद की है.
सुरेश ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) से कहा, " छेत्री भाई के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य है. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रहने और मैदान पर उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला है. वो व्यक्तिगत रूप से मुझसे बात करते हैं, मुझे सलाह देते हैं, मेरा हौसला बढ़ाते हैं. मेरे लिए ये चीजें फुटबॉल से बढ़कर है."