दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख के म्यूलर को डोर्टमंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले की उम्मीद - बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट

बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर थॉमस म्यूलर को उम्मीद है कि बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को बोरुसिया डोर्टमंड के खिलाफ खाली स्टेडियम में होने वाला मुकाबला रोमांचक होगा.

Bayern Munich's Thomas Muller
Bayern Munich's Thomas Muller

By

Published : May 24, 2020, 1:32 PM IST

लंदन : बायर्न ने शनिवार को म्यूलर के गोल की मदद से एनट्रैच फ्रेंकफर्ट को 5-2 से हराया जबकि दूसरे स्थान पर चल रहे डोर्टमंड ने वॉल्फ्सबर्ग को 2-0 से हराकर शीर्ष पर चल रहे बायर्न और अपने बीच के अंतर को चार अंक तक सीमित रखा. इन दोनों के बीच मंगलवार को होने वाला मुकाबला इस साल की खिताबी दौड़ में अहम भूमिका निभा सकता है.

बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट

दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं

डोर्टमंड का सिगनल इदुना पार्क आम तौर पर 82 हजार दर्शकों से खचाखच भरा होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है. म्यूलर ने फ्रेंटफर्ट के खिलाफ जीत के बाद एक चैनल से बातचीत में कहा, ''हमें नहीं पता कि दर्शकों के बिना ये मैच कैसा होगा लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम और मैं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

बोरुसिया डोर्टमंड बनाम बायर्न म्यूनिख

डोर्टमंड में खेलने से बेहतर कुछ नहीं है

उन्होंने कहा, ''बेशक हम प्रशंसकों की मौजूदगी पसंद करते. डोर्टमंड के खिलाफ इन मैचों को एलियांज एरेना या डोर्टमंड में खेलने से बेहतर कुछ नहीं है. लेकिन ये हमारा काम है और हम दिखा देंगे कि दर्शकों के बिना भी हम जुनून के साथ फुटबॉल खेलने में सक्षम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details