नई दिल्ली :अखिल फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने थॉमस डेनरबाई को भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त करने की शनिवार को पुष्टि की. डेनरबाई को अगले साल भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए मेजबान टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
60 वर्षीय डेनरबाई को कोचिंग में 30 साल का अनुभव है. उनके मार्गदर्शन में स्वीडन की टीम 2011 में जर्मनी में हुए महिला विश्व कप में तीसरे नंबर पर रही थी जबकि 2012 लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.
वे इस साल फ्रांस में हुए महिला विश्व कप में नाइजीरिया की सीनियर महिला टीम के कोच थे.
अखिल फुटबॉल महासंघ का ट्वीट ये भी पढ़े- VIDEO: रोहित ने आलोचकों से की विनती, कहा- पंत से अपना ध्यान कुछ दिनों के लिए हटा लें
एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "थॉमस अगले साल भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय महिला अंडर-17 टीम के कोच के लिए सही उम्मीदवार हैं. मुझे विश्वास है कि वे अपने अनुभव से फुटबॉल की आधुनिक तकनीकों को लागू करने में मदद करेंगे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
डेनरबाई ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय महिला अंडर-17 टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर एआईएफएफ का धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा, "फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2020 के लिए मेजबान टीम को कोचिंग देना एक बड़ी चुनौती है. मैं विश्व कप के लिए टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी देने के लिए एआईएफएफ के प्रति आभारी हूं."
भारत को अगले साल तीन नवंबर से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी है.