दिल्ली

delhi

कोरोना प्रोटोकॉल के कारण मीडिया को आई-लीग क्वालीफायर कवरेज की अनुमति नहीं

By

Published : Oct 6, 2020, 6:35 PM IST

आई-लीग क्वालीफायर पश्चिम बंगाल के दो स्थानों पर 8 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे. इसके साथ ही फुटबॉल सत्र की भारत में बहाली भी होगी.

There will be no media entry for I league due to COVID
There will be no media entry for I league due to COVID

नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया को हीरो आई-लीग क्वालीफायर कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आई-लीग क्वालीफायर पश्चिम बंगाल के दो स्थानों पर 8 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे. इसके साथ ही फुटबॉल सत्र की बहाली भी होगी.

भारत के झंडे के साथ फुटबॉल

AIFF ने विज्ञप्ति में कहा, "हमें ये सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि कोरोना महामारी के कारण कड़े स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को देखते हुए प्रेस, पत्रकार, फोटोग्राफर या गैर अधिकार धारी किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी."

इसमें कहा गया, "मैच से पहले टीम की सूची और मैच के बाद उसका सारांश आधिकारिक ट्विटर हैंडिल 'आई-लीग आफिशियल' पर डाल दिया जाएगा."

इसमें ये भी कहा गया कि आयोजन समिति AIFF के साथ मिलकर वर्चुअल प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन करेगी.

आई-लीग में एक स्थान के लिए पांच टीमें आमने सामने होंगी. ये मुकाबले विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन और कल्याणी म्युनिसिपल स्टेडियम में खेले जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details