बेलग्रेड: पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान हुई घटना पर खुलकर कहा कि कभी-कभी कुछ नुकसान सिर्फ टीम का नहीं देश का होता है.
पुर्तगाल के कप्तान ने लिखा, "पुर्तगाल टीम का कप्तान होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव और विशेषाधिकार है. मैं हमेशा अपने देश के लिए सब कुछ देने के लिए तैयार रहता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा. लेकिन अभी मुश्किल समय है, खासकर जब हमें लगता है कि ये पूरे राष्ट्र का नुकसान है. अपना सिर उठाएं और अब अगली चुनौती का सामना करें!"
बता दें कि सर्बिया के खिलाफ खेल के अंतिम क्षणों में एक गोल से वंचित होने पर नाराज पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने कप्तान के आर्मबैंड को फर्श पर फेंक दिया और अंतिम सीटी बजने से पहले पिच को छोड़कर चले गए.
रविवार को विश्व कप क्वालीफायर के दौरान, डिओगो जोटा ने पहले हाफ में दो बार गोल किया, जिससे पुर्तगाल मैच में 2-0 से आगे हो गई. हालांकि, दूसरे हाफ में सर्बिया ने अलेक्जांडर मित्रोविच और फिलिप किस्टिक के गोलों की मदद से स्कोर बराबर किया.