माल्मो :स्वीडन के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक ने यहां अपने एक पुतले का अनावरण किया. ज्लातान का पुतला माल्मो एफसी स्टेडियम के बाहर लगा है. उन्होंने 1999 में इसी क्लब से अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी.
पुतले में ज्लातान टी-शर्ट के बिना अपने दोनों हाथों को ऊपर किए हुए हैं. वे आमतौर पर गोल करने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान ऐसा करते हैं.
38 वर्षीय ज्लातान ने मंगलवार को ट्विटर पर एक फोटो साझा की जिसमें वह पुतले के साथ खड़े हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हम स्वीडन हैं."