लंदन : इंग्लैंड और मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड रहीम स्टर्लिग ने कहा कि उनके और डिफेंडर जोए गोमेज के बीच शुरू हुआ विवाद अब खत्म हो गया है.
लिवरपूल को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मिली 3-1 की जीत के बाद सोमवार को इंग्लैंड के कैम्प में जोए गोमेज और स्टर्लिग के बीच में विवाद हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच रविवार को मैच खत्म होने के बाद भी झगड़ा हुआ था.
इसके स्टर्लिग गुरुवार को यहां मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के मैच में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी नहीं होंगे.