नई दिल्ली : चेल्सी के डिफेंडर थियागो सिल्वा ने फ्रैंक लैम्पार्ड को क्लब में 'उनके द्वारा किए गए हर काम' के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़े- AFC ने टूर्नामेंट रद और स्थगित किए, भारत का कार्यक्रम भी प्रभावित
चेल्सी ने अपने मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड को सोमवार को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. क्लब ने कहा कि ये निर्णय क्लब के हालिया परिणामों को देखते हुए लिया गया हैं.
सिल्वा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं हर उस चीज के लिए आपका और आपकी कमेटी का धन्यवाद करता हूं जो आपने मेरे लिए किया है. जैसा कि मैंने आपको बताया, ऐसा लग रहा था कि हम 10 साल से एक साथ काम कर रहे थे !! सब कुछ के लिए बहुत बहुत धन्यवाद लीजेंड."
चेल्सी क्लब ने सोमवार को कहा कि 8 लीग मैचों में 5 शिकस्त के कारण टीम प्रीमियर लीग तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है, जिसके चलते फ्रैंक लेंपार्ड को बर्खास्त किया जा रहा है.
बता दें कि चेल्सी ने लैम्पार्ड की देखरेख में एफए कप में लुटन टाउन को 3-1 से हराया था लेकिन प्रीमियर लीग में क्लब का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है.
आलम यह है कि चेल्सी इस सीजन में टॉप-11 क्लबों में से सिर्फ वेस्ट हैम को हरा सकी है. साल 2003 में रोमन में क्लब को खरीदा था और उसके बाद से क्लब के सीजन के इस स्तर पर अब तक सबसे कम अंक हैं.
ये भी पढ़े- टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास समेत 7 खिलाड़ियों को पद्मश्री पुरस्कार
हैरानी की बात यह है कि लैम्पार्ड की जगह लेने जा रहे टुचेल खुद भी एक बर्खास्त किए गए कोच हैं. फ्रांसीसी टॉप क्लब पीएसजी ने क्रिसमस से ठीक पहले टुचेल को कार्यमुक्त किया था.