मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने गुरुवार को होने वाले लीग के अपने मुकाबले में एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश से टीम को सतर्क रहने को कहा है.
मैनचेस्टर यूनाइटेड की नजरें ग्रेलिश पर थीं. एस्टन विला के कप्तान ने पिछले साल दिसंबर में यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 ड्रॉ हुए मुकाबले में गोल किया था.
सोल्सजाएर ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा,"ठीक है, मुझे लगता है कि पिछले मैच में उन्होंने हमारे लिए कुछ समस्याएं खड़ी की थीं. ग्रेलिश ने लेफ्ट से और एल गाजी ने राइट से. हमें परेशानी में डाला था. उन्होंने (ग्रेलिश) शानदार गोल किया था, इसलिए उनके बारे में बहुत कुछ कहा गया है और उनके बारे में बात की गई थीं. हमें उनसे सतर्क रहना होगा."