पुणे: कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के कार्यक्रम में बदलाव से टाटा ओपन महाराष्ट्र के आयोजकों को साल के अंतिम छह महीनों में टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनानी पड़ रही है.
महामारी के कारण एटीपी सत्र के शुरुआत में व्यवधान पड़ा है. अमूमन जनवरी में आयोजित किया जाने वाला ऑस्ट्रेलियाई ओपन अब आठ से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र हर साल फरवरी में आयोजित किया जाता है लेकिन अब आयोजक कैलैंडर के अंतिम छह महीनों की संभावित तिथियों को लेकर एटीपी से बात कर रहे हैं.
टेनिस स्टार मारिया ने की अपने बॉयफ्रेंड से सगाई, शेयर किया Video
रविवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, "आयोजक टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं और उनकी कैलेंडर के अंतिम छह महीनों में संभावित तिथियों को लेकर पुरुष पेशेवर टेनिस की संचालन संस्था एटीपी से बात चल रही है."
टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम तैयार होने पर आयोजकों को जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने तथा खिलाड़ियों और हितधारकों के हितों में अपनी योजनाएं लागू करने का समय मिल जाएगा.
पिछली बार टाटा ओपन महाराष्ट्र में चेक गणराज्य के जिरी वास्ले ने एकल खिताब जीता था जबकि आंद्रे गोरानसन और क्रिस्टोफर रंगकाट युगल चैंपियन बने थे.