दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो 2020: स्विटजरलैंड ने तुर्की को 3-1 से हराया - Euro 2020

स्विटजरलैंड की ओर से हैरिस सेफेरोविक ने छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके बाद शाकीरी ने 26वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी.

Switzerland vs Turkey
Switzerland vs Turkey

By

Published : Jun 21, 2021, 1:36 PM IST

बाकु:स्विटजरलैंड ने जेरदान शाकीरी के दो गोलों की बदौलत यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में तुर्की को 3-1 से हराकर अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्विटजरलैंड और तुर्की को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी था.

स्विटजरलैंड की ओर से हैरिस सेफेरोविक ने छठे मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके बाद शाकीरी ने 26वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी.

स्विटजरलैंड ने पहले हॉफ तक इस बढ़त को बरकरार रखा और तुर्की को हावी होने के मौका नहीं दिया। दूसरे हॉफ में तुर्की की ओर से इरफान काहवेची ने 62वें मिनट में गोल कर इस बढ़त को कम किया.

हालांकि, इसके छह मिनट बाद ही 68वें मिनट में शाकीरी ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 3-1 कर दी। स्विटजरलैंड ने मैच खत्म होने तक इस बढ़त को बनाए रखा और मुकाबला जीत लिया.

इसके साथ ही स्विटजरलैंड ने यूरो 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि तुर्की को तीसरे मैच में हार मिली और वह अंतिम-16 की दौड़ से बाहर हो गया.

ग्रुप ए में इटली नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि वेल्स और स्विटजरलैंड के चार-चार अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details