मनामा: अंतरराष्ट्रीय दौरे पर पिछले मैच में अपने से बेहतर रैंकिंग की चीनी ताइपे पर जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल देश में होने वाले एशियाई कप की तैयारियों के लिये इस महीने के अंत में स्वीडन की दो शीर्ष डिवीजन टीमों से भिड़ेगी.
भारतीय टीम स्वीडन में शीर्ष लीग की टीमों हैमरबाइ आई एफ (20 अक्टूबर) और जुरगार्डन आईएफ (23 अक्टूबर) से भिड़ेगी.
भारतीय मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी इससे पहले इन दोनों क्लबों से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें-सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'
भारतीय टीम पिछले कुछ हफ्तों में दुबई और मनामा में चार अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेल चुकी है जिसमें उसने संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से, बहरीन पर 5-0 से और चीनी ताइपे पर 1-0 से जीत दर्ज की जबकि ट्यूनीशिया से उसे 0-1 से हार मिली.
टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच 40वीं रैंकिंग की चीनी ताइपे के खिलाफ जीत वाला रहा. 57वीं रैंकिंग की भारतीय टीम के लिए सबसे खराब मैच ट्यूनीशिया के खिलाफ रहा जो फीफा रैंकिंग में 77वें स्थान पर है.
डेनेरबी ने कहा, "स्वीडन की ये दोनों टीमें काफी अच्छी हैं, दोनों मैच हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होंगे."