भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके ने आई-लीग क्लब रियल कश्मीर को 3-1 से हराकर हीरो सुपर कप फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
सोमवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में एटीके के लिए बलवंत सिंह ने 26वें मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि इसके पांच मिनट बाद ही मेसन रोबर्टसन ने 31वें मिनट में गोल दागकर रियल कश्मीर को 1-1 की बराबरी दिला और दोनों टीमों के बीच पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा.