भुवनेश्वर: सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी का समाना चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में होगा. गुरूवार को होने वाला ये मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि आई-लीग की चैम्पियन चेन्नई और इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन बेंगलुरू पहली बार इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.
ISL चैम्पियन बेंगलुरू एफसी बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच चार्ल्स कुआड्राट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"ये देश के दो अलग-अलग टूर्नामेंट के विजेताओं का एक-दूसरे के खिलाफ अच्छा मुकाबला होगा. मुझे विश्वास है कि दर्शकों के लिए ये एक अच्छा मैच होगा. हम चेन्नई सिटी की ताकतों से अवगत है क्योंकि हम प्री-सीजन में उनके साथ खेल चुके हैं."
साथ ही उन्होंने कहा,"वो एकमात्र ऐसी टीम है जिसने हमें प्री-सीजन में हराया है. हमें पता है कि वो एक खतरनाक टीम हैं जो हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं."
I-League चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी आपको बता दें चेन्नई सिटी ने एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. बेंगलुरू के लिए चेन्नई के खिलाड़ी पेड्रो मंजी खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. वो आई-लीग के 18 खेलों में से 21 गोल के साथ शीर्ष स्कोर्र थे.
कोच कुआड्राट ने आगे कहा,"मैं उनकी ताकतों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं जो टीम के पास है, खासकर मंजी. वो मिकू की तरह हैं. बॉक्स में और उसके चारों ओर वो अपने साथियों को अधिक गोल करने के अवसर बनाने में मदद करते है."
बेंगलुरू ने भले ही इस सीजन भुवनेश्वर में एक भी मैच न खेला हो लेकिन यहां उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम ने अब तक कलिंगा स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में उसने जीत दर्ज की है. इस बीच चेन्नई सिटी, इस सीजन में बेंगलुरू एफसी को हराने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगी.