दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुपर कप : बेंगलुरू को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची चेन्नई - बेंगलुरू एफसी

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी को गुरुवार को कलिंगा स्टेडियम में हीरो सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चेन्नई सिटी एफसी ने 2-1 से शिकस्त दी.

football

By

Published : Apr 4, 2019, 11:56 PM IST

भुवनेश्वर :आई-लीग की चैंपियन चेन्नई और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की चैंपियन बेंगलुरू पहली बार इस प्रतियोगिता में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थी.चेन्नई के लिए इस अहम मुकाबले में नेस्टॉर गोर्डिलो और प्रेडो मांजी ने गोल दागे. बेंगलुरू के लिए एकमात्र गोल स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने किया.

मैच की शुरुआत चेन्नई के लिए बेहतरीन रही और पहला हाफ आई-लीग चैंपियन के नाम रहा. चेन्नई की अटैकिंग फुटबॉल से बेंगलुरू की टीम मुश्किलों में नजर आई. उसके काउंटर अटैक भी उतने प्रभावी नजर नहीं आए.

मैच के 15वें मिनट में गोर्डिलो ने बाएं विंग पर गेंद के साथ शानदार दौड़ लगाई आई और गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में भी चेन्नई का खेल बेहतरीन रहा. पहले 15 मिनट में चेन्नई ने दमदार अटैक किए जिसका उन्हें फायदा भी मिला.

इस सीजन दमदार फॉर्म में चल रहे मांजी ने 54वें मिनट में गाले करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद, बेंगलुरू की टीम ने अपने अटैक तेज कर दिए और वापसी की कोशिश की. 65वें मिनट में छेत्री ने कॉर्नर पर 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर लगाकर गोल किया.

बेंगलुरू ने वापसी की उम्मीद नहीं खोई और लगातार बराबरी का गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details