दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

घर पर रहकर स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी : सुनील छेत्री -  भारतीय फुटबॉलटीम

सुनील छेत्री ने कहा कि हर कोई इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपकी स्थानीय सरकार द्वारा दी गई सलाह का पालन करें.

सुनील क्षेत्री
सुनील क्षेत्री

By

Published : Mar 29, 2020, 6:48 PM IST

कुआलालंपुर :भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई अभियान का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने लोगों से इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए वो सब कुछ करने का अनुरोध किया, जो वे कर सकते हैं.

सुनील क्षेत्री

'ब्रेक द चेन' नाम के इस अभियान को इसी सप्ताह लॉन्च किया गया था जोकोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए बनाया गया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया भी शामिल हैं. अभियान में उनके अलावा चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) उपाध्यक्ष सुन वेन और म्यांमार के कप्तान क्वाय जिन थेट भी थे.

छेत्री ने कहा, "हर कोई इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपकी स्थानीय सरकार द्वारा दी गई सलाह का पालन करें. अपना योगदान करने के लिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता बनाए रखें और घर पर रहें."

उन्होंने कहा, "आइए एक टीम की तरह मिलकर काम करते हैं, ताकि यह चेन (वायरस संक्रमण की) टूटे और कोविड-19 को फैलने से रोकें. मैं इस चुनौतीपूर्ण समय को पीछे छोड़ने के लिए भारत और पूरी दुनिया के लोगों के साथ हूं. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे."

कोरोनावायरस
सुन ने कहा, "मेडिकल विशेषज्ञ और स्थानीय मेडिकल विभाग के निर्देशों का पालन करें, लगातार अपने हाथ धोएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें. आप ऐसा करके भी इस महामारी से जारी लड़ाई में अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दे सकते हैं."

यह भी पढ़ें- फीफा के कोविड 19 के खिलाफ अभियान में शामिल होंगे छेत्री सहित 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारें

इनफेन्टिनो ने कहा

फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेन्टिनो ने कहा, "हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करना होगा. फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है. मैं दुनिया भर के फुटबॉल जगह से इस संदेश को आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details