दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पदार्पण मैच में छेत्री के समर्थन ने मेरे ऊपर से दबाव हटा लिया : छांग्ते - छेत्री

लालइनजुआला छांग्ते ने कहा कि, 'मैं अभी भी जब मैदान पर जाता हूं तो सुनील भाई के शब्द अभी भी मेरे कानों में गूंजते हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब तुम अपने हाफ में हो तो गेंद को जल्दी छोड़ो और एक शेप बनाए रखने की कोशिश करो, लेकिन जब तुम अटैकिंग में हो तो जोखिम लेने से डरना नहीं.'

Sunil chhetri
Sunil chhetri

By

Published : Apr 27, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 10:02 AM IST

नई दिल्ली: सैफ चैम्पियनशिप-2015 में नेपाल के खिलाफ पदार्पण मैच में दो गोल कर नाम कमाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी लालइनजुआला छांग्ते ने कहा है कि सुनील छेत्री के समर्थन ने उनके ऊपर से पदार्पण मैच का दबाव खत्म कर दिया था

सुनील छेत्री

छांग्ते ने भारतीय टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, 'मैं महान सुनील भाई के साथ खेलने को लेकर थोड़ा नर्वस था. मैं अभी तक जितने खिलाड़ियों के साथ खेला हूं वो उनमें से सर्वश्रेष्ठ हैं.'

उन्होंने कहा, "मैं उस समय बच्चा था. उन्हें शायद यह पता चल गया था कि मैं नर्वस हूं और हाफ टाइम पर जब मैंने संजू भाई (प्रधान) का स्थान लिया था उन्होंने मुझे बुलाया. उन्होंने मेरे कंधे पर अपना हाथ रखा और इसने मेरे ऊपर से दबाव हटा दिया."

लालइनजुआला छांग्ते

छांग्ते ने कहा , "मैं अभी भी जब मैदान पर जाता हूं तो उनके शब्द अभी भी मेरे कानों में गूंजते हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब तुम अपने हाफ में हो तो गेंद को जल्दी छोड़ो और एक शेप बनाए रखने की कोशिश करो, लेकिन जब तुम अटैकिंग में हो तो जोखिम लेने से डरना नहीं. तुम में काबिलियत है इसलिए अपना स्वाभाविक खेल खेलो. यह शानदार था. यह सुनकर मेरे अंदर जुनून आ गया."

Last Updated : Apr 27, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details