दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप-2022 क्वालीफायर: भारतीय टीम को बड़ा झटका, सुनील छेत्री हुए बिमार - india vs Qater सुनील छेत्री

भारत को कतर के खिलाफ विश्व कप-2022 क्वालीफायर का मैच आज दोहा में खेलना है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री को बुखार है और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.

सुनील छेत्री

By

Published : Sep 10, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:08 AM IST

दोहा: कतर के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान सुनील छेत्री बीमार हैं और आज के मुकाबले में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.

छेत्री ने दोहा में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के अभ्‍यास सत्र में हिस्‍सा नहीं लिया और मैच में उनके खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल के छेत्री पिछले दो दिनों से बुखार से ग्रस्‍त हैं और मंगलवार को होने वाले मैच के लिए उनका फिट होना मुश्किल नजर आ रहा है.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री

गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार सुनील छेत्री ने ओमान के खिलाफ गुवाहाटी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ खेल के 24वें मिनट में ही गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी.

भारत ने मैच के आखिरी मिनट तक 1-0 की बढ़त कायम रखी थी लेकिन आखिरी पलों में दो लगातार गोल खाने की वजह से टीम को हार मिली.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details