दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील छेत्री की जगह कोई नहीं ले सकता- कोच इगोर स्टीमाक

स्टीमाक ने छेत्री के बारे में कहा, ‘जब तक वो ऐसे ही ट्रेनिंग कर रहे है और भारतीय टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे है, वो हमारे साथ रहेंगे. मैं आपको ये आश्वस्त कर सकता हूं.’

Sunil Chhetri

By

Published : Nov 22, 2019, 10:33 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टीमाक ने कहा कि अगले कई वर्षों तक कप्तान सुनील छेत्री की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि वो आज भी 29 साल के एक खिलाड़ी की तरह ही खेल रहे हैं.

इगोर स्टीमाक
स्टीमाक से रिपोर्टरों ने पूछा की भविष्य में छेत्री की जगह लेने के लिये उन्होंने भारत में कोई खिलाड़ी ढूंढ लिया है तो स्टीमाक ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि लोग सुनील की जगह लेने का जिक्र क्यों करते हैं, वो कहीं नहीं जा रहा. वो फिट है और शानदार कर रहा है. वो हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वो 29 साल के खिलाड़ी की तरह फिट है.’



स्टीमाक ने कहा, ‘जब तक वो ऐसे ही ट्रेनिंग कर रहा है और भारतीय टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है, वो हमारे साथ रहेगा. मैं आपको ये आश्वस्त कर सकता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘सुनील के पास कुछ अच्छे मौके थे, अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक मौका था और सामान्य रूप से सुनील 10 में से नौ बार गोल करता है. लेकिन ऐसा उस दिन नहीं होता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसके खेल में कुछ बदलाव हुआ है. यह फुटबॉल में होता है.’



बता दें कि 35 साल के छेत्री आज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सितंबर में ओमान के खिलाफ मिली 1-2 की हार में भारत की ओर से एकमात्र गोल करने वाले सुनिल छेत्री ने 2022 विश्व कप क्वालिफाइंग अभियान के पिछले 3 मैचों में कोई गोल नहीं कर सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details