बेंगलुरू :भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि वे कैरम के खेल में फुटबॉल के दो दिग्गज लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मात दे सकते हैं. ट्विटर पर छेत्री से सवाल पूछा गया कि,"फुटबॉल को छोड़कर आप रोनाल्डो और मेसी को किस खेल में हरा सकते हैं?"
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी ने कहा,"मैं बहुत विश्वास के साथ ये मान रहा हूं कि ये दोनों कैरम में सबसे बुरे होंगे. मुझे लगता है कि मैं कैरम में उन्हें हरा सकता हूं."
छेत्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले रोनाल्डो का नंबर है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश पुर्तगाल के लिए 99 गोल किए हैं. उनके बाद छेत्री का नंबर है जिन्होंने भारत के लिए 72 गोल किए हैं. मेसी तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 70 गोल हैं.