बुरिराम (थाईलैंड) : मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान छेत्री ने 108 मैच खेले हैं। छेत्री ने इस मामले में पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को पीछे छोड़ा. भूटिया ने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 107 मैच खेले थे.
भारत के लिए सबसे अधिक गोल
बुरिराम (थाईलैंड) : मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान छेत्री ने 108 मैच खेले हैं। छेत्री ने इस मामले में पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को पीछे छोड़ा. भूटिया ने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 107 मैच खेले थे.
भारत के लिए सबसे अधिक गोल
छेत्री ने यहां जारी किंग्स के पहले मैच में कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ के खिलाफ मैदान पर उतरकर ये कीर्तिमान स्थापित किया. भारतीय कप्तान ने मैच के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए 68वां गोल भी दागा. छेत्री अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में भारत के लिए सबसे अधिक गोल दाग चुके हैं.
किंग्स कप: नए कोच के मार्गदर्शन में अपना पहला मैच हारा भारत
भारत की टीम किंग्स कप में कुल दो मैच खेलेगी. पहले मैच में उसका सामना कुराकाओ से हो रहा है. भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वह फाइनल पहुंचेगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करना होगा. इस टूर्नामेंट में मेजाबन थाईलैंड के अलावा, वियतनाम की टीम भी हिस्सा ले रही है.