दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉल टीम में छेत्री, आशालता को मिली जगह - women's national team of the decade

प्रशंसकों द्वारा चुनी गई दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम में सुनील छेत्री और आशालता देवी क्रमश : पुरुष और महिला टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं.

Sunil Chhetri, Ashalata Devi
Sunil Chhetri, Ashalata Devi

By

Published : Jan 13, 2021, 6:30 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने खातिर प्रशंसकों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू की थी और इसकी समय-सीमा 31 दिसंबर रखी गई थी.

एआईएफएफ ने कहा कि दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने के लिए प्रशंसकों ने वोटिंग के माध्यम से 29 में से उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षो से सीनियर स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें- कतर में होने वाला विश्व कप-2022 हर लिहाज से शानदार होगा : रोबी फॉलर

दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम : गुरप्रीत सिंह संधू, सुभाशीष बोस, संदेश झिंगम, अनस इडथोडिका, प्रीतम कोटाल, हलीचरण नारजारे, अनिरुद्ध थापा, रोलिन बोरगे, उदांता सिंह, सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ.

दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला फुटबॉल टीम :अदिति चौहान, रोजा देवी, आशालता देवी, स्वीटी देवी, डालिमा छिब्बर, रंजना चानू, बेम्बेम देवी, रतनबाला देवी, डांगमेई ग्रेस, बाला देवी, अंजू तमांग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details