न्यूयॉर्क:सिएटल स्टॉर्म गार्ड सू बर्ड और अमेरिकी महिला टीम की राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेगन ने अपनी सगाई की घोषणा की है.
सू बर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की.
न्यूयॉर्क:सिएटल स्टॉर्म गार्ड सू बर्ड और अमेरिकी महिला टीम की राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेगन ने अपनी सगाई की घोषणा की है.
सू बर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की.
2016 के समर ओलंपिक के दौरान ही 40 साल की बर्ड और 35 साल की एक-दूसरे को जानने लगे थे. बर्ड 4 बार की WNBA चैंपियन हैं, उन्होंने इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के ब्रैडेंटन में बबल में अपना सबसे हालिया खिताब जीता था, क्योंकि उन्होंने लीग में अपना 17वां सीजन पूरा किया था. वहीं इस दौरान भी बर्ड के साथ बबल में मौजूद थीं.
बर्ड ने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया जिसमें बर्ड के सामने घुटने पर बैठकर अगुंठी पहनाते दिख रही हैं.