कोलकाता: अंकतालिका में नीचे की टीमों में शामिल सुदेवा दिल्ली एफसी और पंजाब एफसी आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में जीत दर्ज करके अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगे.
इन दोनों टीमों के अभी चार-चार अंक हैं. पंजाब गोल अंतर के कारण छठे जबकि सुदेवा नौवें स्थान पर है. इन दोनों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की लेकिन दो-दो मैचों में उन्हें हार मिली है. उन्होंने एक-एक मैच ड्रॉ खेला है.
I-League में अपनी स्थिति मजबूत करने उतरेगा चर्चिल ब्रदर्स
पंजाब एफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ पिछला मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था. उसकी टीम ने मौके बनाए लेकिन उनका फायदा उठाने में नाकाम रही जिससे टीम को एक अंक से संतोष करना पड़ा था.
दिल्ली की टीम सुदेवा पहली बार आई लीग में भाग ले रही है. उसके पास अधिकतर भारतीय खिलाड़ी हैं. वह चर्चिल ब्रदर्स के हाथों पिछले मैच में मिली 0-2 की हार को भुलाकर अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी.