कोलकाता: आई-लीग में अपना पदार्पण कर रही सुदेवा दिल्ली एफसी को शनिवार को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.
यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब ने सुदेवा दिल्ली को 1-0 से मात दी. मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब के लिए अली फैजल ने 58वें मिनट में एकमात्र गोल किया.
सुदेवा दिल्ली एफसी आई-लीग में भाग लेने वाला राष्ट्रीय राजधानी का पहला क्लब है. टीम ने पहले हाफ में अच्छी शुरूआत की और मोहम्मडन को बढ़त लेने से रोके रखा. सुदेवा के लिए कीन लुइस ने सातवें मिनट में एक हमला किया, लेकिन मोहम्मडन के गोलकीपर मोहम्मद रफीक अली सरदार ने इसे विफल कर दिया.