दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुब्रतो कप : मेघालय का होपवेल स्कूल बना यू-17 जूनियर ब्वॉयज चैंपियन - सुब्रतो कप

सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मेघालय के होपवेल एलियास सेकेंडरी स्कूल ने लड़कों के अंडर-17 का वर्ग का खिताब जीत लिया. होपवेल एलियास सेकेंडरी स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के खिताब से नवाजा गया.

Subroto Cup

By

Published : Sep 17, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:06 AM IST

नई दिल्ली: मेघालय के होपवेल एलियास सेकेंडरी स्कूल ने बांग्लादेश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) को हराकर यहां जारी सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के अंडर-17 का वर्ग का खिताब जीत लिया. यहां अंबेडकर स्कूल में मंगलवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में होपवेल स्कूल के लिए संगती जनाई ने एकमात्र विजयी गोल दागा. जनाई ने ये गोल मैच के 32वें मिनट में दागा.

इस खिताबी जीत से विजेता होपवेल एलियास सेकेंडरी स्कूल को चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली. वहीं, उपविजेता बीकेएसपी को 250000 रुपये की इनामी राशि मिली.

सुब्रतो कप

विजेता होपवेल एलियास सेकेंडरी स्कूल के वेंटीलांग मालगियांग को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, संगती जनाई को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बॉबी एन नोंगबेट को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला.

होपवेल एलियास सेकेंडरी स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा गोवा के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल को प्लेयर प्ले अवार्ड से पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details