मडगांव (गोवा) : ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड डेविड विलियम्स के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग के फुटबॉल मुकाबले में चेन्नइयन एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की.
90वें मिनट पर एटीके मोहन बागान ने गोल कर चेन्नइयन को 1-0 से हराया - isl news
एटीके मोहन बागान के लिए डेविड विलियम्स ने गोल किया और 1-0 से चेन्नइयन एफसी को हराया.
Chennaiyin
एटीके मोहन बागान की 12 मैचों में ये सातवीं जीत है और टीम के 24 अंक हो गए हैं और वो तालिका में दूसरे नंबर पर है. दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन को 13 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 15 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
एटीके मोहन बागान के लिए विलियम्स 67वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे और उन्होंने 90+1वें मिनट में जावी हर्नांडिज की कार्नर किक पर गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
Last Updated : Jan 21, 2021, 10:50 PM IST