नई दिल्ली: फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट और तैयार देखना चाहते हैं.
स्टीमाक ने इस मैच की तैयारियों के लिए 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है. भारत को आगामी 15 अक्टूबर को वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना है.
कैम्प के लिए चुने गए सभी 29 खिलाड़ी गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.
स्टीमाक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस सूची में से अभी इस सप्ताह के अंत तक चार नाम को काटा जा सकता है."
स्टीमाक ने कहा, "यह 29 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची है. कुछ खिलाड़ियों को चोटों को लेकर अभी कुछ अनिश्चित्ता है."
उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ मैच पिछले दिनों हुए कतर के खिलाफ मैच से कुछ अलग होगा। हमें चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार रहें."