दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL: ओडिशा एफसी के कप्तान बने स्टीवन टेलर - इंडियन सुपर लीग

ओडिशा एफसी के कोच ने कहा, "आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे. उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी."

Steven Taylor
Steven Taylor

By

Published : Nov 8, 2020, 5:21 AM IST

भुवनेश्वर: डिफेंडर स्टीवन टेलर को ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. क्लब ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में टेलर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया गया. वह मार्कोस तेबार का स्थान लेंगे.

टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने बयान में कहा, "आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे. उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी."

ओडिशा एफसी

माराडोना के डॉक्टर ने बताया उनके अजीब व्यवहार का कारण, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह आईएसएल के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक होंगे और टीम उनकी योग्ताओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगी."

क्लब ने सितंबर में ओडिशा एफसी से करार किया था. वह आईएसएस में अपना पहला मैच 23 नवंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details