दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UEFA यूरो 2020 क्वालीफायर्स: इंग्लैंड ने चेक गणराज्य को दी 5-0 से करारी शिकस्त

रहीम स्टर्लिग की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने यूईएफए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अपने पहले मैच में चेक गणराज्य को 5-0 से हराया.

रहीम स्टर्लिग

By

Published : Mar 23, 2019, 5:02 PM IST

हैदराबाद: इंग्लिश फारवर्ड खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग की शानदार हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार को लंदन मे हुए यूईएफए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अपने पहले मैच में चेक गणराज्य को 5-0 से करारी शिकस्त दी है.

रहीम स्टर्लिग

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पहला गोल मेजबान टीम ने 24वें मिनट में किया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले इंजुरी टाइम में इंग्लैंड को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर कप्तान हैरी केन ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

मैच का दूसरा हाफ भी पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा. मैच के 62वें मिनट में स्टर्लिंग ने अपना दूसरा गोल दागा और छह मिनट बाद हैट्रिक पूरी करते हुए इंग्लैंड की जीत को पक्का कर दिया.

रहीम स्टर्लिग

इंग्लैंड की टीम 4-0 की बढ़त बनाने के बाद भी नहीं रुकी और इसका परिणाम उन्हें 84वें मिनट में टॉमस कालास ने ओन गोल के रूप में मिला जिससे इंग्लिश टीम ने 5-0 के एकतरफा जीत का स्वाद चखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details