दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुरुष चैम्पियंस लीग में पहली महिला रेफरी बनी स्टेफेनी फ्रैपपार्ट - men's Champions League

स्टेफनी फ्रैपपार्ट ने बुधवार रात को जुवेंतस और डायनामो कीव के बीच एलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में रेफरी की भूमिका निभाई.

Stephanie Frappart
Stephanie Frappart

By

Published : Dec 3, 2020, 4:01 PM IST

तुरीन : स्टेफनी फ्रैपपार्ट यूईएफए चैम्पियंस लीग के पुरुष मैच में रैफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं.

स्टेफनी ने बुधवार रात को जुवेंतस और डायनामो कीव के बीच एलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी. इस मैच में जुवेंतस ने 3-0 से जीत हासिल की.

यूईएफए ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "बुधवार रात, स्टेफनी फ्रैपपार्ट यूसीएल मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले पहली महिला बन गई हैं. उन्होंने जुवेंतस और डायनामो कीव के मैच में रैफरी की भूमिका निभाई. बधाई स्टेफनी."

स्टेफेनी फ्रैपपार्ट

फीफा महिला विश्व कप के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "आप इसे देखकर काफी खुश होंगे. स्टेफनी पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने पुरुष चैम्पियंस लीग के मैच में रेफरी का रोल अदा किया."

इससे पहले 2019 में वह पहली महिला बनी थीं जिसने यूरोप में पुरुष फुटबाल मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने यूईएफए सुपर कप में लिवरपूल और चेल्सी के मैच में बतौर रेफरी के तौर पर शिरकत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details