मिलान : एसी मिलान के कोच स्टीफानो पियोली अब जून 2022 तक टीम के साथ रहेंगे. सिरी ए में मिलान की सासुओलो के खिलाफ 2-1 की जीत के कुछ देर बाद मिलान ने बयान जारी करके ये जानकारी दी.
मिलान ने कोच पियोली का अनुबंध 2022 तक बढ़ाया
एसी मिलान ने घोषणा की है कि कोच स्टीफानो पियोली का अनुबंध दो साल के लिए बढ़ाया गया है.
पियोली ने बयान में कहा, ''मैं खुश हूं और एसी मिलान से मिले भरोसे पर मुझे गर्व है.'' उन्होंने कहा, ''जैसा कि मैंने कई बार कहा, हमारा भविष्य आज है, हमें एकाग्र और प्रतिबद्ध होना होगा, एकजुट होना होगा और एक इकाई के रूप में खेलना होगा.''
मिलान पियोली की जगह लेने के लिए राल्फ रेगनिक के साथ बात कर रहा था लेकिन जर्मन कोच के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि उन्होंने क्लब के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. क्लब के सीईओ इवान गाज़िडिस ने कहा, "मैं इस समझौते से खुश हूं. "स्टेफानो ने दिखाया है कि हमारे विजन को सकार करता सकता है. ये हाल की जीत पर आधारित निर्णय नहीं है, लेकिन स्टेफानो ने टीम भावना और उद्देश्य की एकता को कैसे बनाया है, इस पर आधारित है