लुधियाना:एसएसबी वुमेन एफसी ने इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) में बुधवार को पंजिम फुटबॉलर्स को 6-2 से हरा दिया.
गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजिम फुटबॉलर्स के लिए करिश्मा ने चौथे मिनट में ही गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन संगीता बासफोर ने 12वें मिनट में गोल कर एसएसबी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस तरह पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा.
एसएसबी वुमेन एफसी vs पंजिम फुटबॉलर्स दूसरे हाफ में एसएसबी के लिए कई गोल देखने को मिले. संगीता ने 57वें जबकि सुमिला चानू ने 55वें और 60वें तथा रंजीता देवी ने 67वें और 81वें मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी.
मार्क विल्मोट्स बने ईरान फुटबॉल टीम के कोच
पंजिम फुटबॉलर्स की ओर से करिश्मा ने 89वें मिनट में गोल दागा. इस जीत के बाद एसएसबी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.